लखनऊ : Viral video : उत्तर प्रदेश से कई हैरान करने वाले वीडियो सामने आते हैं। इन वीडियो को देखने के बड़ा सबके होश उड़ जाते हैं। कई वीडियो ऐसे भी होते है, जिन्हे देखकर लोग चौंक जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा गया कि, एक आरोपी को हथकड़ी लगाए हुए मोटरसाइकिल चला रहा है और उसके पिछले एक पुलिसकर्मी बैठा है। पुलिसकर्मी आरोपी को कोर्ट में पेश करने लेकर जा रहा था।
Viral video : बताया जा रहा है कि यह वीडियो भोंगांव इलाके में रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें आरोपी बाइक चलाता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि वर्दी पहने पुलिसकर्मी बाइक के पीछे बैठा हुआ है। फुटेज में भोंगांव थाने का कांस्टेबल साफ दिखाई दे रहा है। वीडियो में हिरासत में लिए गए लोगों के साथ व्यवहार और स्थानीय पुलिस द्वारा अपनाए जाने वाले सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर गंभीर चिंता जताई गई है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि आरोपी, जिसे पुलिस हिरासत में होना चाहिए था, उसे कानून प्रवर्तन अधिकारी की सुरक्षा में वाहन चलाने की अनुमति कैसे दी गई।पुलिस विभाग से प्रोटोकॉल के इस उल्लंघन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की उम्मीद है।
#मैनपुरी: एक वायरल वीडियो में हथकड़ी लगे मुलजिम को सिपाही को बाइक पर बैठाकर पेशी के लिए ले जाते हुए देखा गया है। यह वीडियो थाना भौंगांव क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें मुलजिम खुद बाइक चला रहा है और पीछे सिपाही बैठा है। भौंगांव थाने का सिपाही वीडियो में दिख रहा है।… pic.twitter.com/XR7sHPuL6V
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 13, 2024