नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर डांस, फ़ूड और अन्य कई प्रकार की रील्स हमेशा ही नजर आ जाती है। कई बार हमारी नजर ऐसे वीडियोज पर अटक जाती है, जिसे देखकर हम बस देखते रहते हैं। कई बार तो उसे हम बार-बार देखने से भी बाज नहीं आते हैं। लड़कियों के ग्रुप डांस का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो बेहद शानदार है।
Girls Dance Video : इस वीडियो को देखकर आप भी इसे बार-बार देखेंगे। ‘गणपति बप्पा मोरया’ गाने पर इतनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध रह जाएगा। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लड़कियां मिलकर प्रैक्टिस कर रही हैं। काफी एनर्जेटिक और स्पीड वाले गाने की वजह से ये भी काफी स्पीड में डांस कर रही हैं। सभी मूव्स कमाल के हैं और ये हर बीट पर बिल्कुल मैच भी कर रहे हैं।
Girls Dance Video : एक्सप्रेशन से लेकर उनकी टाइमिंग तक परफेक्ट नजर आ रही है। एक मिनट का यह वीडियो X पर वायरल हो रहा है। इसे X के हैंडल @Starboy2079 पर शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- ‘इसे डांस कहते हैं। एनर्जी, स्ट्रेंथ, स्टेमिना और श्रद्धा। इन लड़कियों को प्लीज फेमस करें।’