Groom Viral Pic: इधर मंत्र पढ़ रहे थे पंडित जी, उधर शादी के मंडप में ऐसा काम करते नजर आया दूल्हा, देखकर दुल्हन भी रह गई दंग

Groom Viral Pic: इधर मंत्र पढ़ रहे थे पंडित जी, उधर शादी के मंडप में ऐसा काम करते नजर आया दूल्हा, देखकर दुल्हन भी रह गई दंग

  •  
  • Publish Date - November 30, 2024 / 09:03 PM IST,
    Updated On - November 30, 2024 / 09:03 PM IST

Groom Viral Pic: शादी हर किसी की लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जिसे लेकर दूल्हा-दुल्हन समेत पूरे परिवार वाले कई महीने पहले से तैयारियां करते हैं। वहीं इस बीच शादी के मंडप में पंडित जी मंत्रो का उच्चारण करके विधि-विधान से दूल्हा-दुल्हन की शादी संपन्न कराते हैं। इस दौरान कपल का पूरा ध्यान शादी की रस्मों पर होता है और वो अच्छी तरह से पंडित जी द्वारा बताए गए रस्मों को पालन करते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मंडप में पंडित जी जहां मंत्र पढ़ रहे हैं तो वहीं दूल्हे  राजा का पूरा ध्यान लूडो खेलने पर लगा हुआ दिखाई दे रहा है। यह मजेदार तस्वीर तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

Read More: Khargone Bus Accident: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, हादसे में चार की मौत, कई घायल 

इस तस्वीर को @Muskan_nnn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन नें लिखा है- भाई की अपनी प्राथमिकताएं हैं। शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस तस्वीर को 462.2k व्यूज मिल चुके हैं। इस पर लोगों ने अपनी-अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं। एक यूजर ने लिखा है- शादी तो होती रहेगी, लूडो जरूरी है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- भाई ने शादी से पहले जरूर दोस्तों को मंडप में लूडो खेलने की कमिटमेंट की होगी, तभी वो उसे निभा रहे है।

Read More: Girl beat man with slippers video: युवती से छेड़खानी पड़ी महंगी! महिला और युवती ने बीच सड़क चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल 

Groom Viral Pic: बता दें कि, वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, मंडप में बैठकर दूल्हे राजा अपने दो दोस्तों के साथ लूडो खेलने में मस्त हैं। फ्रेम का सेटअप देखकर यह साफ है कि ये घटना शादी के मंडप में हुई है। एक तरफ जहां शादी की रस्में चल ही हैं तो वहीं दूल्हे का ध्यान अपनी पीली गोटी पर है और वो पीली गोटी के साथ अपनी चाल चलते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान किसी ने उनकी फोटो खींच ली।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो