अमरावती : Auto Driver Viral Video : भारत में प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं है। हर जगह आपको कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनकी प्रतिभा देखकर आप हैरान हो जाएंगे। कई लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही प्रतिभावान बुजुर्ग ऑटो चालक के बारे में बताने वाले हैं। महाराष्ट्र के अमरावती में एक ऑटो चालक ने अपने फ्लूएंट इंग्लिश बोलने के कौशल से यात्रियों और इंटरनेट को आश्चर्यचकित कर दिया है। इस ऑटो चालक ने लोगों को अंग्रेजी सिखने की सलाह दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक “अंतर्राष्ट्रीय भाषा” है और यदि कोई यह भाषा जानता है, तो वह लंदन, अमेरिका, पेरिस जैसे देशों की यात्रा कर सकता है।
Auto Driver Viral Video : इस बुजुर्ग ऑटो चालक का वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो में बुजुर्ग सहजता से अंग्रेजी में बात करते नजर आ रहे हैं। ऑटो चालक की ऑटो रिक्शा में एक ग्राहक पिछली सीट पर बैठा इंतजार कर रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “यहां तक कि मैं उनसे बात करते समय दंग रह गया और थोड़ा हकलाने लगा, मुझे उनकी अंग्रेजी के फ्लो को देखकर आश्चर्य हुआ।”
वीडियो में डाले गए एक टेक्स्ट में लिखा है, “आज, मैं एक बहुत ही आश्चर्यचकित सज्जन व्यक्ति से मिला, जो एक ऑटो-चालक है। हमारी बहुत मजेदार बातचीत हुई, लेकिन मेरे लिए यह बहुत आश्चर्य की बात थी कि वह अंग्रेजी में बहुत पारंगत है और लोगों को दिलचस्प भाषा सीखने के लिए शिक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।”
Auto Driver Viral Video : वीडियो में ऑटो चालक कहते हैं, “मैं आपसे जो कह रहा हूं, मेरी बात ध्यान से सुनो, अगर आपको अंग्रेजी आती है तो आप लंदन, पेरिस, अमेरिका जा सकते हो…। यदि आप अंग्रेजी नहीं जानते, तो आप वहां नहीं जा सकते।”
इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक उदाहरण दिया। ऑटो ड्राइवर ने आगे कहा कि अगर आप लंदन के किसी होटल में हैं और वेटर से एक गिलास पूरा पानी मांगते हैं, तो वह आपको एक गिलास पूरा पानी देगा। और यदि आप यह बात मराठी में कहेंगे [वह फिर वही बात मराठी में कहता है, तो वेटर आपको जाने के लिए कह देगा। ऑटो चालक ने जोर देते हुए कहा, “इसीलिए मैं तुमसे कह रहा हूं, तुम अंग्रेजी सीखो, तुम अंग्रेजी में बात करो। यह एक अंतरराष्ट्रीय भाषा है।”
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : रायपुर दक्षिण में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, आधा दर्जन उम्मीदवार आए सामने
Auto Driver Viral Video : 25 जून को शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है। कई लोग अपने विचार शेयर करने के लिए वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी पहुंचे। हर कोई ऑटो ड्राइवर की फ्लुएंट इंग्लिश सुनकर दंग है।