Reported By: Komal Dhanesar
,भिलाई: Bhupesh Baghel’s Son and Daughter भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा की पिटाई के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। मामले में अब पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के बाद अब बेटी दीप्ति का भी मोबाइल जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला पुलिस ने घर आकर दीप्ति बघेल से भी पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 5 अन्य की तलाश लगातार जारी है। बता दें कि ये जानकारी पुलिस विभाग के सूत्रों ने दी है।
Bhupesh Baghel’s Son and Daughter मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज प्रोफेसर विनोद शर्मा की पिटाई के मामले में पुलिस पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य और उनकी बेटी दीप्ति का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और दोनों के फोन को जांच के लिए रायपुर भेजा जाएगा। लैब में रिमूव कंटेट, लोकेशन, कॉन्ट्रेक्ट नंबर सहित अन्य कई चीजों की जांच होगी।
बता दें कि मामले में कल यानि गुरुवार को जिले के पुरानी भिलाई पुलिस थाने में चैतन्य से चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई और उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया। हालांकि इसके बाद पुलिस ने उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी थी। लेकिन आज खबर आ रही है कि अब इस मामले में उनकी बहन दीप्ति का भी बयान दर्ज किया गया है।
दरअसल ये घटना 19 जुलाई की है, जब करीब शाम 4.15 बजे छुट्टी के बाद भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा घर जा रहे थे। इसी दौरान विनोद शर्मा भिलाई-3 पुलिस पेट्रोल पंप के पास स्थित पान ठेले के पास रुके। जैसे ही गाड़ी से उतरकर पान ठेले की ओर जाने लगे, उसी समय बाइक सवार चार बदमाश पहुंच गए। पास में रखे लाठी-डंडे से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला कर दिए। वहीं, जब चालक हेमंत उसे छुड़ाने के लिए बढ़ा, तो बदमाश उनके साथ भी मारपीट करने लगे। इसके बाद वह अपनी जान बचाकर कार लेकर भाग निकला और खुर्सीपार पहुंचा और कॉलेज के साथी चालक प्रवीण सिंह को फोनकर जानकारी दी।