हैदराबाद : Woman Slaps Police Inspector : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के कोटी स्थित डीएमई कार्योलय के बाहर सोमवार को आशा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही थी। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आशा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर वेन डालने की कोशिश की। इस दौरान एक महिला का पांव दब गया और उसने गुस्से में पुलिस इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Woman Slaps Police Inspector : बता दें कि, इन आंदोलनकारियों को वैन में बैठाते समय एक महिला का दरवाजा लगाते समय पैर उसमें फंस गया, जिसके कारण वो काफी चिल्लाई। इसके बाद महिला ने गुस्से में आकर सुल्तान बाजार के इंस्पेक्टर श्रीनिवास चारी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद महिला पुलिस कर्मी भी काफी गुस्सा हो गई और आशा वर्कर के साथ उनकी खूब अनबन हुई। आशा वर्कर की मांग है की उन्हें 18 हजार रूपए वेतन दिया जाएं।
Woman Slaps Police Inspector : तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने चुनाव के दौरान आशा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी का वादा किया था, लेकिन इसे लागू नहीं करने के कारण अपनी मांगों को लेकर इन महिला कर्मचारियों ने आंदोलन किया। इस दौरान सैकडों की तादाद में महिला कर्मचारी मौजूद थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Dilipkumar_PTI नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
Angry healthcare worker slaps Sultan Bazaar CI Srinivas Chari during a heated protest in #Hyderabad pic.twitter.com/Rjnq0suqIh
— Dakshin Bharat News (@Dilipkumar_PTI) December 9, 2024