Viral Video : चलती ट्रेन में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, टीटीई ने दिया CPR, वायरल हुआ वीडियो

Viral Video : अमृतसर से हाजीपुर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15708) में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग यात्री को दिल का दौरा पड़ गया।

  •  
  • Publish Date - November 23, 2024 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 23, 2024 / 07:37 PM IST

नई दिल्ली : Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जो जमकर वायरल भी होते हैं। इसी बीच एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, अमृतसर से हाजीपुर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15708) में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग यात्री को दिल का दौरा पड़ गया। घटना के समय बुजुर्ग यात्री जनरल कोच में सफर कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही ट्रेन में तैनात टीटीई ने बिना समय गंवाए फुर्ती दिखाई और तुरंत अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बुजुर्ग यात्री को सीपीआर (CPR) दिया। यह कदम समय रहते उठाया गया, जिसकी वजह से यात्री की हालत में सुधार हुआ। इसके बाद छपरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर यात्री को तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई।

रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर मौजूद मेडिकल टीम को पहले ही सतर्क कर दिया था। इसके बाद बुजुर्ग यात्री को स्टेशन से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Ramniwas Rawat Resigned : विजयपुर में रामनिवास रावत की करारी हार, दिया मंत्री पद से इस्तीफा 

वायरल हुआ वीडियो

Viral Video :  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग टीटीई की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और इसे मानवता की मिसाल बता रहे हैं। ट्रेन यात्रा के दौरान हुई इस घटना ने यह साबित कर दिया कि त्वरित निर्णय और सही समय पर की गई कार्रवाई किसी की जान बचा सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp