Valentines day: Shayari, quotes, greetings, sms, wishes, images in Hindi

Happy valentines day 2022 : Shayari, quotes, greetings, sms, wishes, images, status in Hindi

Happy valentines day 2022 : Shayari, quotes, greetings, sms, wishes, images, status in Hindi, share these wishes with your friends and family

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 06:48 PM IST
,
Published Date: January 30, 2022 5:01 pm IST

वेलेंटाइन डे को रोमांस के साथ जोड़ना रोमांटिक हो सकता है, लेकिन छुट्टी की उत्पत्ति बिल्कुल रोमांटिक नहीं है। आप वेलेंटाइन डे के इतिहास से अवगत नहीं हो सकते हैं – और आप यह जानकर आगे की योजना बना सकते हैं कि यह 2022 में कब आएगा।

वेलेंटाइन डे का इतिहास कई सदियों पुराना है, चाहे आप इसके बारे में कैसा भी महसूस करें। वेलेंटाइन डे की उत्पत्ति आज की तुलना में बहुत कम रोमांटिक है, जिसे हम आज के रूप में जानते हैं, उपहार, रात के खाने के आरक्षण और चुंबन के साथ। वेलेंटाइन डे की कहानी जिसने इसे एक रोम-कॉम में नहीं बनाया होगा, जिसमें एक संत, एक नरसंहार और यहां तक ​​​​कि पापी नन (असली के लिए) शामिल हैं।

Valentines day कब है?

यदि आप भूल गए हैं, तो वेलेंटाइन डे हमेशा 14 फरवरी को पड़ता है। 2022 वेलेंटाइन डे सोमवार, 14 फरवरी को पड़ता है, और 14 फरवरी 2021 में रविवार था। 2023 में, वेलेंटाइन डे मंगलवार, 14 फरवरी को पड़ता है। (बड़ा बनाने वालों के लिए) योजनाएं, यह 14 फरवरी होगी।)

पोप गेलैसियस ने 5वीं शताब्दी के अंत में 14 फरवरी को सेंट वेलेंटाइन डे घोषित किया, और तब से यह दिन उत्सव का दिन बन गया, भले ही वह अधिक धार्मिक या रोमांटिक हो।

वैलेंटाइन डे पहली बार कब मनाया गया था?

कुछ इतिहासकारों के अनुसार, वैलेंटाइन डे कैलेंडर पर एक निश्चित तारीख है, जो फरवरी के मध्य में एक प्राचीन रोमन अवकाश लुपर्केलिया के साथ जुड़ गया। इसलिए वैलेंटाइन डे प्यार का जश्न बन गया। एक जार से नाम चुनने के बाद पुरुषों और महिलाओं की जोड़ी बनाने की एक रस्म लुपरकेलिया का हिस्सा हो सकती है, जिसने प्रजनन क्षमता का जश्न मनाया। भगवान ज़ीउस और देवी हेरा की शादी प्राचीन ग्रीस में एक मिडविन्टर उत्सव के दौरान हुई थी।

लेकिन संत वेलेंटाइन कौन है?

उसके बारे में बहुत कम जाना जाता है। सेंट वेलेंटाइन डे, 500 ईस्वी के आसपास कैथोलिक धार्मिक कैलेंडर में जोड़ा गया, कैथोलिक धर्म में एक दावत का दिन है। वैलेंटाइन इस दिन मनाए जाने वाले शहीद संतों में से एक था। संत वेलेंटाइन डे को 1969 में ईसाई कैलेंडर से हटा दिया गया था क्योंकि वेलेंटाइन या वैलेंटाइनस नाम की आकृतियों के बारे में परस्पर विरोधी जानकारी थी, और इन पुरुषों के बारे में बहुत कम जानकारी थी।

उन संतों के वास्तविक इतिहास के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने के बावजूद, जिन पर छुट्टी आधारित थी, संत वेलेंटाइन के आसपास कई किंवदंतियां हैं। क्लॉडियस II के समय में, संत वेलेंटाइन को बुतपरस्ती में परिवर्तित होने से इनकार करने के लिए मार डाला गया था। अपनी मृत्यु से पहले, संत वेलेंटाइन अपने जेलर की बेटी को ठीक करने में कामयाब रहे, जो बाद में ईसाई धर्म में परिवर्तित हो गई। एक अन्य किंवदंती में, टेर्नी के संत वेलेंटाइन, एक बिशप जिसे भी मार डाला गया था, छुट्टी के लिए वास्तविक प्रेरणा था।

हालांकि, अन्य लोगों का कहना है कि सेंट वेलेंटाइन वास्तव में एक रोमन पुजारी थे, जिन्होंने एक सम्राट के फरमान के कारण शादी करने से मना किए गए सैनिकों के लिए शादियों का आयोजन किया था कि विवाहित सैनिक अच्छे योद्धा नहीं बनाते हैं। सैनिकों ने संत वेलेंटाइन को उनकी अंगूठी से पहचाना, जिस पर प्यार के प्रतीक के रूप में एक कामदेव है। उन्होंने जो कागज़ के दिल दिए, वे ग्रीटिंग कार्ड्स के अग्रदूत थे और ईसाइयों के लिए ईश्वर के प्रति उनके प्रेम को याद रखने का एक तरीका था।

इस किंवदंती के कारण, सेंट वेलेंटाइन प्रेमियों के संरक्षक संत के रूप में जाना जाने लगा। वेलेंटाइन प्रार्थना संत वेलेंटाइन को प्रेमियों को एकजुट करने के लिए कहते हैं, ताकि वे भगवान के प्रति अपनी भक्ति को याद रख सकें और एक हो सकें।

संत वैलेंटाइन और प्रेम के बीच संबंध को वास्तव में मजबूत करने वाला मध्यकालीन लेखक जेफ्री चौसर द्वारा 1381 में लिखी गई एक कविता थी, जिसे इतिहासकार आज के वैलेंटाइन डे अवकाश की नींव मानते हैं, जहां हम दूसरे के साथ अपने रोमांटिक रिश्ते का जश्न मनाते हैं।

valentines day wishes

बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही,

किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है

 

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा

कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,

की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से

बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा

 

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो

तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी

 

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है

दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है

दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी

हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |

 

काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि

कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर

 

तुम्हारे साथ रहते रहते

तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं

तुमसे बात करते करते

तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं

एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं

दोस्ती निभाते निभाते

तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं |

 

जिसे पाया ना सके वो जनाब हो तुम,

मेरी जिन्दगी का पाहला ख्वाब हो तुम,

लोग चाहे कुछ  भी कहे लेकिन,

मेरी जिंदगी का एक सूंदर सा गुलाल हो तुम,

 

जी लिए बहुत तनहा तुझे याद करके,

अब तेरे प्यार की एक नजर चाहते हैं,

सब कुछ लुटा देंगे तेरे इकरार पर,

मेरी जान तुझे हम बहुत चाहते हैं।

 

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,

देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है

Valentines day quotes

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं

कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात

तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं

 

ज़िन्दगी में ऐसे बहोत से लोग होते है,

जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते है

 

हमें जरूरत नहीं किसी अल्फाज की,

प्यार तो चीज है बस एहसास की,

पास होते आप तो मंजर कुछ और ही होता,

लेकिन दूर से खबर है हमें आपकी हर धड़कन की।

 

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई

कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की

सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

 

ये कैसा नशा हैं, मैं किस खुमार में हूँ,

वैलेंटाइन डे आया भी नही और मिलने के इन्तजार में हूँ.

 

आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा

आपकी साँसो से है नाता हमारा

भूल कर भी कभी भूल ना जाना

क्योकि आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा

 

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें..

तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं..

 

आप मेरी ज़रूरत नहीं हो मेरी चाहत हो ,

क्योंकि जरूरत खत्म हो सकती है, चाहत नहीं।

Valentines day wishes in Hindi

दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे,

ना रूठना हमसे हम मर जायेंगे.

 

कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम

कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम

वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में

तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में

 

कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं

कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात

तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

 

हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,

तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,

हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,

हम चाहे रहे या ना रहे।

 

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,

कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में की,

सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे

 

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,

बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..

हैप्पी वैलेंटाइन डे

 

चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा

उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा

जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,

जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा

 

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,

इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,

यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,

आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।

 

प्यार में सबसे खूबसूरत होता है

Hug करना

क्योकि

उस वक्त हम बिना बोले ही

एक दूसरे की feelings को

समझ जाते है

Valentines day shayari

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,

अपनी मुहब्बत को इक प्यारा सा अंज़ाम दे दें,

इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने,

धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें।

आई लव यू. हैप्पी वैलेंटाइन डे।

 

कितनी खुबसूरत सी

लगने लगती हे जिंदगी

जब कोई तुम्हारे पास आके

घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे

 

तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,

सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,

मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता

सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,

तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,

इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ

 

7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया,

हर जन्म में तेरा दीदार किया,

एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.

 

जब भी मुँह ढक लेता हूँ

तेरे जुल्फों के छाँव में

कितने गीत उतर आते है

मेरे मन के गाँव में

एक गीत पलकों पर लिखना

एक गीत होंठो पर लिखना

यानि सारी गीत हृदय की

मीठी-सी चोटों पर लिखना

जैसे चुभ जाता है कोई काँटा नँगे पाँव में

ऐसे गीत उतर आते हैं, मेरे मन के गाँव में

 

खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,

प्यार अपना बसाने का वादा करो,

रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,

मेरे दिल में सजाने का वादा करो।

हैप्पी वैलेंटाइन डे

 

7 जन्मो से तेरा इंतज़ार किया…

हर जन्म में तेरा दीदार किया…..

एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.

 

अगर तू अपनी ज़िन्दगी का मेहमान हमें बना ले,

तो हम भी तेरे हर ख्वाब अपने पलकों पे सजा लें,

फिर कर न सकेगी मौत भी हमें तुझ से जुदा,

अगर तू अपनी जिंदगी में रूह में बसा ले।

आई लव यू.

 

जीने के लिए जान जरुरी हैं !

हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!

मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..!

आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!

 

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,

कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,

सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी

Valentines day Hindi

करनी है खुदा से एक गुजारिश,

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,

हर जन्म में साथी हो तुम जैसा,

या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।

 

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,

ऐसा में कुछ आज करू,

ना होने दू कभी मोहब्बत कम

इतना जी भर कर तुझे प्यार करू

Also Read : Valentine’s day wishes

मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,

मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,

मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,

धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,

वो मेरी जान हो तुम।

 

एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,

एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,

एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,

एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,

मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम

 

मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,

मेरे दिल का ख्वाब हो तुम,

मेरी इबादत का इनाम हो तुम,

धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए

वो मेरी जान हो तुम.

 

ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा,

तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!!

 

तेरी सादगी को निहारने का दिल करता हैं,

तमाम उम्र तेरे नाम करने का दिल करता है,

एक मुकम्मल शायरी हैं तू कुदरत की,

तुजे ग़ज़ल बनाके जुबान पे लेन का दिल करता है

Valentines day sms

वो जिन्दगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नही,

वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नही,

वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं.

 

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा

कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,

की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से

बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा

 

जितने भी जख्म दिए थे सबको सहलाने आएँ हैं,

वो फिर से खंजर के सहारे मरहम लगाने आएँ हैं.

 

आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है

दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है

दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी

हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |

1st वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो

 

तेरे प्यार की हिफ़ाजत कुछ इस तरह से की मैंने,

जब भी किसी ने प्यार से देखा तो नजरें झुका ली मैंने.

Valentines day images

Happy valentines day valentines day wishes valentines day sms valentines day greetings in Hindi valentines day sms in Hindi valentines day wishes Hindi valentines day valentines day wishes in Hindi valentines day Hindi

 
Flowers