लखनऊ, 14 नवंबर (भाषा) गोरखपुर में 22 से 24 नवंबर तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 70वें राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘जोहो कॉरपोरेशन’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्रीधर वेम्बू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र शाखा एबीवीपी ने एक बयान में कहा कि वेम्बू 22 नवंबर को सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में विद्यार्थियों और संकाय प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।
बयान में कहा गया कि भारत के तकनीकी विकास को आगे बढ़ाने, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और शिक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण सुधार लाने में वेम्बू के प्रयास देश के युवाओं के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम करते हैं।
वेम्बू ने स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार सृजन के मकसद से तमिलनाडु के तेनकासी में ‘जोहो कॉर्पोरेशन’ की शुरुआत की।
बयान में कहा गया कि तमिलनाडु के एक सुदूर इलाके में अपना उद्योग स्थापित करने के बाद, वेम्बू ने ऐसे अवसर पैदा किए जो आमतौर पर केवल बड़े शहरों में शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों में ही उपलब्ध होते हैं।
इसमें कहा गया कि ग्रामीण जीवन को उन्नत तकनीक और उद्यमिता से जोड़ने के उनके प्रयास अनुकरणीय हैं और एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में उनका संबोधन युवाओं को दिशा और प्रेरणा प्रदान करेगा।
भाषा जफर खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश: सपा विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी की…
12 hours agoउत्तर प्रदेश: बच्चों से भरी मिनी टूरिस्ट बस पर गोली…
12 hours agoउत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
13 hours ago