मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 22 जनवरी (भाषा) शामली जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के खेड़ी करमू गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक ने बताया कि गौरव उपाध्याय (25) का शव लिलौन मार्ग पर एक खाली पड़े प्लॉट से पुलिस ने बरामद किया है।
एसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पीड़ित परिवार के अनुसार, उपाध्याय शनिवार की रात कुछ लोगों के बुलाने पर घर से निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा।
पुलिस के अनुसार, गौरव के सिर में गोली मारी गई है जिससे उसकी मौत हुई।
भाषा सं आनन्द अर्पणा
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)