हरदोई: Youth Beat Young Man कम उम्र में दुनिया मुठ्ठी में करने की तमन्ना लिए युवक कब अपने रास्ते से भटक जाते हैं ये परिजनों को पता ही नहीं चलता। परिजनों को तो जानकारी तब मिलती है, जब कोई कांड हो जाता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आया है, जहां युवकों ने मिलकर दूसरे युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: मंगल के गोचर करने से चमक उठेगी इन 6 राशियों के जातकों की किस्मत, सफलता के होगा लाभ
Youth Beat Young Man मिली जानकारी के अनुसार मामला पिहानी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सरैयां गांव का है, जहां कुछ युवकों ने रेलवे ट्रैक पर एक युवक की पिटाई की है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक को बेल्ट से पीटा जा रहा है। हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि युवक को क्यों पीट रहे थे। वहीं, मामले में अभी तक किसी की शिकायत की जानकारी नहीं मिली है।