बुलंदशहर में युवक का शव बरामद

बुलंदशहर में युवक का शव बरामद

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 08:40 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 08:40 PM IST

बुलंदशहर, (उप्र), 30 दिसंबर (भाषा) बुलंदशहर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नगर क्षेत्र के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऋजुल ने बताया कि आज कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत ढकौली मोड के पास एक युवक का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान विनोद कुमार (36) रूप में हुई है।

ऋजुल ने कहा कि मौत की वजह अभी संदिग्ध है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

मृतक की पत्नी अंजू ने बताया उसका पति उसके साथ ही एक दुकान पर काम करता था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उसका मोबाइल फोन भी नहीं मिला है।

मृतक के पिता यतिपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा बराल गांव के पास एक दुकान पर काम करता था। वह दुकान पर रोजाना सामान देने जाता था। उनके बेटे का मोबाइल फोन नहीं मिला है और न ही उसके पर्स में पैसे मिले हैं।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान