Bijnor News : महिला से छेड़छाड़ के आरोप में युवक को तालिबानी सजा..! रस्सी से बांधकर कर दी लाठियों की बरसात, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल..
Young man beaten for molesting a woman: ग्रामीणों ने बदमाश को पहले रस्सी से बांधा और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
Young man beaten for molesting a woman
Young man beaten for molesting a woman : बिजनौर। उत्तरप्रदेश के बिजनौर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां महिला से छेड़छाड़ कर रहे एक युवक का पकड़कर ग्रामीणों ने बांधा और जमकर पिटाई कर दी। इस पूरे मामले का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफतौर से देखा जा रहा है कि युवक को पहले ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर लाठी डंडों से पीटा और खचौड़ा जिसके बाद बदमाश वहीं बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
Young man beaten for molesting a woman : ये पूरा मामला यूपी के बिजनौर शहर के झलरी गांव का बताया जा रहा है। बदमाश पर आरोप है कि उसने महिला से छेड़छाड़ की। जिसके बाद वहां महिला ने चिल्लाया और ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने बदमाश को पहले रस्सी से बांधा और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया है। वीडियो में लोगा बदमाश को पीटते और गाली देते नजर आ रहे हैं।
बेरहमी से पिटाई के दौरान युवक लगातार चीख रहा था लेकिन लोग उसे पीटते जा रहे थे। इस बीच युवक बेहोश हो गया तो पीटने वाले ने उसे पानी भी पिलाया। इस दौरान कुछ लोग कहते हैं- इतना मत मारो, कहीं यह मर ना जाए। पुलिस ने तालिबानी सजा पाने वाले आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ की धारा 354, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया है।

Facebook



