खर्चें के लिए नहीं थे पैसे, युवक ने सगे भाई का अपहरण कर पिता से मांगी 40 लाख की फिरौती, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

युवक ने सगे भाई का अपहरण कर पिता से मांगी 40 लाख की फिरौतीः Young man asked for ransom from father by kidnapping real brother

  •  
  • Publish Date - March 7, 2022 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

शाहजहांपुर:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक द्वारा अपने सगे भाई का ही कथित अपहरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि निगोही में रहने वाला विनय (उम्र 10 साल) अपने घर से शनिवार को गायब हो गया था, रविवार को अपहृत के पिता के मोबाइल फोन पर 40 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई और इसकी जानकारी पुलिस को नहीं देने की ताकीद की गई।

Read more :  इसी महीने में निपटा ले ये जरूरी काम, नहीं तो होगी मुश्किल, देना पड़ सकता है भारी-भरकम जुर्माना 

उन्होंने बताया कि इसके बाद अपहृत के पिता ने थाना निगोही में बेटे के अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया। कुमार ने बताया कि जब पुलिस ने उस मोबाइल नंबर की जांच की जिससे फिरौती की मांग की गई थी, तो पता चला कि वह एक जूस बेचने वाले का नंबर है और आरोपी निखिल मिश्रा ने उससे फोन लेकर मैसेज किया था।

Read more :  थाने में आपस में विवाद और मारपीट करने के मामले SI और ASI लाइन अटैच, SSP माथुर ने की कार्रवाई 

कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके खर्चे काफी बढ़ गए हैं तथा वह एक नामी बदमाश बनना चाहता था, इसलिए उसने अपने सगे छोटे भाई का अपहरण कर लिया ताकि उस का रूतबा बन जाए। पुलिस ने आरोपी निखिल मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।