बकरीद पर योगी का बड़ा फैसला, चिन्हित जगहों पर ही हो कुर्बानी

Yogi's big decision on Bakrid, sacrifice should be done at identified places only

  •  
  • Publish Date - July 8, 2022 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

(Yogi’s big decision on Bakrid) लखनऊ : यूपी में आगामी बकरीद त्योहार को लेकर सीएम योगी ने जारी किये दिशा निर्देश कहा कि ईद 10 जुलाई को मनाई जाएंगी । इसके लिए मुस्लिम भाई बहने अपने रीति रिवाज और पारंपरिक तारीके से त्योहार को मना सकते है । जिसके बाद आगे कहा की बकरीद पर कुर्बानी के लिए पहले से स्थान के चिन्हांकन पर जोर देते हुए कहा कि तय स्थान के अतिरिक्त कहीं और खासकर विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए और प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबन्धित पशु की कुर्बानी न हो. ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े:नोएडा की सोसाइटी में अवैध कसीनो पर छापा, चार महिलाओं सहित 12 गिरफ्तार

त्योहारों के लिए जारी किये दिशा निर्देश

(Yogi’s big decision on Bakrid) साथ ही सीएम योगी ने कहा कि श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा, सावन मेलों के आयोजन, शिवरात्रि, रक्षाबंधन व नागपंचमी के पर्वों तथा बकरीद और मुहर्रम के त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शांति और सौहार्द बनाये रखने का निर्देश दिया है। पुलिस-प्रशासन को शरारतपूर्ण बयान जारी करने और माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता से पेश आने का निर्देश दिया है।