8 Years Of Yogi Government/ Image Credit: IBC24 X Handle
लखनऊ: 8 Years Of Yogi Government: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं। सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर सीएम योगी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राज्य सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। रिपोर्ट कार्ड में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं, विकास कार्यों और राज्य की स्थिति में सुधार के बारे में जानकारी दी।
8 Years Of Yogi Government: सीएम योंगी ने अपनी सरकार के बारे में कहा कि, उनकी सरकार ने कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में अहम कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिकों के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न योजनाओं और उनके लाभ का भी उल्लेख किया।
सीएम योगी ने सरकार के हाथ साल पूरे होने पर जहां अपनी सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख किया, वहीं इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों खासकर सपा की सरकार को घेरते हुए अपने कार्यकाल को बेहतर बताया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-
”प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उनके विजनरी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं…
मैं उत्तर प्रदेश की 25… pic.twitter.com/ckfUKGdGLB — IBC24 News (@IBC24News) March 24, 2025
8 Years Of Yogi Government: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ की। सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उनके विजनरी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं। मैं उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।
8 Years Of Yogi Government: सरकार के काम को बताने को लेकर ऐलान हुआ है कि, इस अवसर पर सभी जिलों में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां सरकारी अधिकारी राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए लाभार्थियों का नामांकन करेंगे।