8 Years Of Yogi Government: योगी सरकार के आठ साल हुए पूरे, सीएम ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिनाई अपनी उपलब्धियां

8 Years Of Yogi Government: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं। सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर सीएम योगी

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 12:54 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 12:59 PM IST
8 Years Of Yogi Government/ Image Credit: IBC24 X Handle

8 Years Of Yogi Government/ Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं।
  • सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर सीएम योगी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।
  • सीएम योगी ने राज्य सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया।

लखनऊ: 8 Years Of Yogi Government: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं। सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर सीएम योगी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर राज्य सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। रिपोर्ट कार्ड में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं, विकास कार्यों और राज्य की स्थिति में सुधार के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: President Droupadi Murmu CG Visit: ‘परिसीमन की सीमा है, पर दिलों में दीवार नहीं’.. छत्तीसगढ़ विधानसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्यों कही ये बातें? जानें यहां 

सीएम योगी ने किया अपनी योजनाओं का उल्लेख

8 Years Of Yogi Government: सीएम योंगी ने अपनी सरकार के बारे में कहा कि, उनकी सरकार ने कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में अहम कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिकों के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न योजनाओं और उनके लाभ का भी उल्लेख किया।

सीएम योगी ने सरकार के हाथ साल पूरे होने पर जहां अपनी सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख किया, वहीं इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों खासकर सपा की सरकार को घेरते हुए अपने कार्यकाल को बेहतर बताया।

यह भी पढ़ें: President Droupadi Murmu CG Visit : छत्तीसगढ़ विधानसभा में रजत जयंती कार्यक्रम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया संबोधित, कहा- यहां विकास की असीम संभावनाएं 

सीएम योगी ने की पीएम मोदी की तारीफ

8 Years Of Yogi Government: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ की। सीएम योगी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उनके विजनरी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं। मैं उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।

यह भी पढ़ें: President Droupadi Murmu CG Visit: ‘जय जोहार…’, विधायकों को संबोधित कर रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कहा- रजत जयंती वर्ष की गाड़ा-गाड़ा बधाई, देखें लाइव 

हर जिले में आयोजित होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

8 Years Of Yogi Government: सरकार के काम को बताने को लेकर ऐलान हुआ है कि, इस अवसर पर सभी जिलों में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां सरकारी अधिकारी राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए लाभार्थियों का नामांकन करेंगे।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल में कौन से प्रमुख कार्य किए?

योगी आदित्यनाथ सरकार ने कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में अहम कार्य किए हैं, और राज्य की विकास योजनाओं को लागू किया है।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में क्या कहा?

सीएम योगी ने पीएम मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और विजनरी नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार के तहत उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार के आठ साल सफल रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के नागरिकों के लिए कौन सी योजनाएं शुरू कीं?

योगी आदित्यनाथ सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किए हैं, जिससे नागरिकों को लाभ मिला है।

योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे होने पर क्या आयोजन किया जाएगा?

इस अवसर पर सभी जिलों में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सरकारी अधिकारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का नामांकन करेंगे।

योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में किसने जानकारी दी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया और पिछली सरकारों के मुकाबले अपने कार्यकाल को बेहतर बताया।