Martyr Captain Shubham Gupta: शहीद की चिता पर राजनीतिक रोटी सेंकने से कैसे चूक सकती है भाजपा? शहीद शुभम गुप्ता की मां ने कहा- प्रदर्शनी मत लगाओ, मुझे मेरा लाल लौटा दो

शहीद की चिता पर राजनीतिक रोटी सेंकने से कैसे चूक सकती है भाजपा? प्रदर्शनी मत लगाओ, मुझे मेरा लाल लौटा दो! Martyr captain shubham gupta

  •  
  • Publish Date - November 24, 2023 / 04:41 PM IST,
    Updated On - November 24, 2023 / 04:41 PM IST

अगरा: Martyr captain shubham gupta देश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा और मोदी सरकार पर राम और शहीदों के नाम पर वोट मांंगने का हमेशा से आरोप लगते रहा है। कई मंचों पर विपक्ष के नेताओं ने मुखर होकर ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि भाजपा इन आरोपों को खारिज करती आई है, लेकिन आज एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने भाजपा और योगी सरकार के मंत्रियों को बेनकाब करके रख दिया। योगी सरकार के मंत्रियों ने अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए शहीद जवान की मां को सहारा बनाया। भाजपा नेताओं की ये हरकत सामने आने के बाद जमकर किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर भाजपा और मंत्रियों को यूजर्स जमकर कोस रहे हैं।

Read More: CG Maoist Encounter: नक्सलियों को हुआ है बड़ा नुकसान!.. कांकेर में भीषण मुठभेड़ के बाद जवान कर रहे है चौंकाने वाले खुलासे, आप भी जानें

Martyr captain shubham gupta दरअसल आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय राजौरी में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता के घर पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के परिजनों से मुलाकात की और शुभम गुप्ता की मां को 50 लाख की चेक दिया। इस दौरान शहीद शुभम की मां की हालत ऐसी थी कि वो ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रही थी, लेकिन भाजपा नेताओं को अपनी टीआरपी की पड़ी हुई थी। मंत्री योगेंद्र उपाध्याय अपने नेताओं के साथ चेक देते हुए फोटो खिंचवाने में लगे हुए थे।

Read More: MG Motor India News : MG Motor ने इस कंपनी के साथ की साझेदारी, जगह-जगह लगाएगी EV Charging स्टेशन

इस दौरान एक और गौर करने वाली बात सामने आई। जी हांशु भम की मां कैबिनेट मंत्री को देख रो पड़ी और चेक को हाथ में भी नहीं पकड़ा बल्कि एक ही बात कह रही थी कि मुझे चेक नहीं चाहिए, मुझे मेरा लाल लौटा दो, प्रदर्शनी मत लगाओ। मां के यह शब्द सुन हर किसी की आंखें नम हो गई।

Read More: Jabalpur High Court Notice: MBBS की डिग्री के बदले यूनिवर्सिटी वसूल रहा मनमानी फीस, मामले में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने जारी किया नोटिस

वहीं, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि शहर की एक सड़क का नाम शुभम गुप्ता के नाम पर रखा जाएगा, जबकि पैतृक गांव कुआं खेड़ा में स्मारक भी बनेगा। बलिदानी के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग प्रतीक एन्क्लेव और पैतृक गांव कुआं खेड़ा पर उमड़ रहे हैं। अंतिम संस्कार स्थल पर सेना के लोग भी भी पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर दोपहर 3:30 बजे विशेष विमान से खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेगा।

 

 

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp