योगी आदित्यनाथ ने श्रीनाथ जी की विशिष्ट पूजा-अर्चना की

योगी आदित्यनाथ ने श्रीनाथ जी की विशिष्ट पूजा-अर्चना की

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 12:18 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 12:18 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 12 अक्टूबर (भाषा) गोरखनाथ मंदिर में विजया दशमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीनाथ जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की।

नाथपंथ की परंपरा का अनुसरण करते हुए गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री योगी ने श्रीनाथ जी की विधि विधान से पूजा-आराधना की। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया।

एक बयान के मुताबिक, विजया दशमी के दिन प्रातः काल गोरक्षपीठाधीश्वर ने मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी की पूजा की और इसके बाद गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाकर महायोगी गोरखनाथ जी के समक्ष हाजिरी लगाई।

मंदिर के गर्भगृह में योगी आदित्यनाथ ने विशिष्ट पूजन किया और गुरु गोरखनाथ जी की आरती उतारी।

इस दौरान नाथपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।

भाषा जफर गोला

गोला