योगी ने पश्चिम बंगाल में होली के दौरान हुई हिंसा को लेकर ममता पर साधा निशाना

योगी ने पश्चिम बंगाल में होली के दौरान हुई हिंसा को लेकर ममता पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 05:59 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 05:59 PM IST

सहारनपुर, 17 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में होली के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सोमवार को एक बार फिर निशाना साधा।

आदित्यनाथ ने सहारनपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना (सीएम युवा) के तहत ऋण वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान हिंसा को लेकर ममता की आलोचना की।

इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को गोरखपुर में पत्रकारों के एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उनके ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘जो लोग होली के दौरान उपद्रव को नियंत्रित करने में असमर्थ रहे, उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहा था।’’

सहारनपुर में योगी ने प्रयागराज में हाल ही में संपन्न हुए महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘इस कार्यक्रम में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया, फिर भी एक भी आपराधिक घटना नहीं हुई। उत्तर प्रदेश दुनिया का एकमात्र ऐसा स्थान है, जो इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने में सक्षम है।’

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में 14 मार्च को हुई हिंसा का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा।

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है और होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, लेकिन, पश्चिम बंगाल में होली के दौरान कई उपद्रव हुए और जो लोग होली के दौरान उपद्रव को नियंत्रित करने में असमर्थ थे उन्होंने कहा था कि प्रयागराज का महाकुंभ मृत्यु कुंभ था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 18 फरवरी को कहा था कि भगदड़ की घटनाओं के कारण महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है। उन्होंने दावा किया था कि महाकुंभ में मौतों के वास्तविक आंकड़े को अधिकारियों ने दबा दिया है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में एक संबोधन के दौरान बनर्जी ने कहा था, ‘‘उन्होंने मौतों का आंकड़ा कम करने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया है। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है।’’

भाषा

आनन्द, रवि कांत रवि कांत