लखनऊ : UP Viral Video : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसकी चर्चा हर तरफ होने लगती है। इसी बीच लखनऊ से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अमीनाबाद थाना क्षेत्र के पास महिलाओं ने बीच सड़क किराए को लेकर हुए विवाद में ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक़ किराए के पैसों को लेकर महिलाओं और रिक्शा चालक एक बीच कहा सुनी हो गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
UP Viral Video : वायरल हो रहे वीडियो आप देख सकते है कि, महिलाओं ने रिक्शा चालक को पकड़कर रखा है और एक महिला उसको पीट रही है। इसके बाद महिला चप्पल निकालकर भी उसे पीटती है। महिला रिक्शा चालक को पिटते हुए कह रही है कि, गाली देगा इस दौरान आसपास से जानेवाले लोग भी तमाशा देखते हुए खड़े रहे। इस समय रिक्शा चालक भी एक को कह रहा है की पुलिस को बुला लो।
लखनऊ का बताया जाएगा वायरल वीडियो !!
लखनऊ में ई-रिक्शा चालक की महिलाओं ने की चौराहे पर की पिटाई, किराए को लेकर महिलाओं को गाली देने का आरोप !!
अमीनाबाद की घटना !!#VideoViral #Trendingvideo @lkopolice #Lucknow pic.twitter.com/3WscnogR71
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP
(@ManojSh28986262) October 22, 2024
UP Viral Video : बता दें की इससे पहले भी रिक्शा चालकों की पिटाई के वीडियो वायरल हुए है। अभी कुछ दिन पहले ही एक रिक्शा चालक को छेड़खानी करने के आरोप में जमकर उसकी पिटाई की गई थी। इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।