उत्तर प्रदेश के बहराइच में युवती का सिर कटा शव बरामद

उत्तर प्रदेश के बहराइच में युवती का सिर कटा शव बरामद

  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 06:45 PM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 06:45 PM IST

बहराइच, सात मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली पुलिस इलाके के एक गांव में शुक्रवार सुबह नहर के करीब एक युवती की सिर कटी लाश मिली, जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष आंकी गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चूंकि शव का सिर गायब है, इसलिए अभी तक पहचान नहीं हो पायी है।

नानपारा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रद्युम्न कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में सरयू नहर की पटरी के निकट शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवती की सिर कटी लाश देखी। लाश का सिर गायब था।’’

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर ”पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। सिर गायब होने के कारण उसकी शिनाख्त में कठिनाई आ रही है।’’

सिंह ने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन