बांदा (उप्र), तीन नवंबर (भाषा) बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार को पुलिस ने एक महिला का शव पशु बाड़े से बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने की आशंका है।
बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार को नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव में एक पशु बाड़े से एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान आशा कुशवाहा (32) के रूप में हुई।
एएसपी ने बताया, “महिला के चेहरे पर पत्थर से कुचलने के निशान पाए गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव पशु बाड़े में फेंका गया हो।”
पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला का पति शारदा प्रसाद दशहरे के बाद मुंबई मजदूरी करने चला गया था और महिला के तीन बच्चे हैं।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बांदा मे महिला का शव पशु बाड़े में मिला, हत्या…
10 mins agoउप्र के लड़के के पेट से बैटरी, ब्लेड समेत धातु…
15 mins agoउत्तर प्रदेश के शामली में कार की चपेट में आने…
15 mins agoअमेठी में दीवार गिरने की घटना में युवक की मौत
42 mins ago