उप्र : युवती के साथ बलात्कार, मामला दर्ज

उप्र : युवती के साथ बलात्कार, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - June 20, 2024 / 02:48 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 02:48 PM IST

बलिया (उप्र), 20 जून (भाषा) जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसके गांव के ही एक युवक द्वारा कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है । पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय युवती के साथ उसके गांव के ही रहने वाले रोहित कुमार ने शादी का झांसा देकर बार बार बलात्कार किया और फिर शादी करने से इंकार कर दिया ।

सिंह ने बताया कि इस मामले में युवती की मां की तहरीर पर रोहित कुमार के विरुद्ध बुधवार देर रात भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार का आरोप) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा