महिला ने अपने पति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की

महिला ने अपने पति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की

महिला ने अपने पति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की
Modified Date: April 24, 2024 / 10:00 pm IST
Published Date: April 24, 2024 10:00 pm IST

बलिया (उप्र) 24 अप्रैल (भाषा) शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर दियर ब्यासी गांव में बुधवार सुबह विवाद के बाद एक महिला ने अपने पति की कथित रूप से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी । पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दीन दयाल प्रसाद (55) और उसकी पत्नी हीरा मुनी देवी (52) के बीच कुछ मसलों पर बहस हो गई।

स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश ने कहा, ‘दोनों के बीच सुबह किसी बात पर बहस हुई। पति ने गालियां देनी शुरू कर दीं और इससे गुस्सा होकर उसकी पत्नी ने उसकी गर्दन पर छुरे से हमला कर दिया।’

 ⁠

प्रकाश ने कहा कि डॉक्टर की सलाह पर प्रसाद को वाराणसी जिला अस्पताल रेफर किया गया और रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि शव को वापस लाया जा रहा है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि देवी फिलहाल फरार है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाषा सं. जफर

नोमान

नोमान


लेखक के बारे में