इटावा, 24 जनवरी (भाषा) जानवरों के लिए चारा लेने जा रही एक महिला शुक्रवार सुबह आगरा-इटावा राजमार्ग पर सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
जसवंत नगर थाना प्रभारी राम सहाय सिंह ने बताया कि डुडहा गांव की ओमवती (48) अपने मवेशियों के लिए चारा लेने खेत जा रही थी, तभी वह राजमार्ग पर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन की चपेट में आ गई।
सिंह के अनुसार, घटना में गंभीर रूप से घायल ओमवती को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बतया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसे टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
भाषा
सं जफर पारुल
पारुल