बांदा (उप्र), 14 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के हथौरा गांव के निकट निजी बस सड़क किनारे पलटने के कारण एक महिला की मौत हो गई है और पांच अन्य यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि बबेरू कस्बे से बांदा आ रही बस हथौरा गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई, दुर्घटना में शांति देवी (40) नामक महिला की मौत हो गई जबकि पांच यात्री घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों में से दो लोगों की हालत चिंताजनक है, सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं जफर जोहेब
जोहेब