पीलीभीत में बाघ के हमले से महिला घायल

पीलीभीत में बाघ के हमले से महिला घायल

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 09:14 PM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 09:14 PM IST

पीलीभीत (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के हजारा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के उपनिदेशक मनीष सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने यह अंदेशा जताया कि यह घटना लखीमपुर वन क्षेत्र की हो सकती है।

सिंह ने बताया कि राम शंकर की पत्नी आरती मंगलवार को पशुओं के लिए चारा लेने खेत में गई थी, तभी अचानक गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आरती की चीख-पुकार सुनकर आसपास काम कर रहे लोगों ने शोर मचाकर बाघ को भगा दिया।

उन्होंने बताया कि घायल आरती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

एक ग्रामीण ने वन अधिकारी को बताया कि बाघ ने पहले खेत में घूम रही एक गाय को शिकार बनाने की कोशिश की थी और फिर आरती को देखकर अचानक उस पर हमला कर दिया।

भाषा सं आनन्द देवेंद्र

देवेंद्र