मुक्त कराए जाने के बाद अस्पताल से भागी युवती : चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित |

मुक्त कराए जाने के बाद अस्पताल से भागी युवती : चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

मुक्त कराए जाने के बाद अस्पताल से भागी युवती : चौकी प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

Edited By :  
Modified Date: August 6, 2024 / 03:38 PM IST
,
Published Date: August 6, 2024 3:38 pm IST

मथुरा, छह अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कथित रूप से अपहृत एक युवती को मुक्त कराने के बाद उसके अस्पताल से भाग जाने के मामले में सम्बन्धित पुलिस चौकी प्रभारी और एक महिला सिपाही को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पांडेय ने राया थाना क्षेत्र की अनौड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी दारोगा विजय सिंह यादव और महिला सिपाही पूनम को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।

उन्होंने बताया कि करीब छह माह पूर्व हाईवे थाना क्षेत्र का एक युवक राया थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को बहला-फुसलाकर ले गया था जिसके बाद उसके ( युवती के) परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पिछली 26 जुलाई को युवती को बरामद कर लिया था मगर तबीयत खराब होने पर उसे पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक युवती अगले ही दिन पुलिस को चकमा देकर भाग गयी थी। इसी मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

भाषा

सं. सलीम पारुल राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)