सुलतानपुर में करंट लगने से आने से एक युवती की मौत

सुलतानपुर में करंट लगने से आने से एक युवती की मौत

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 03:17 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 03:17 PM IST

सुलतानपुर, (उप्र) 26 अक्टूबर (भाषा) सुलतानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को करंट लगने से एक युवती की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार कोतवाली लंभुआ क्षेत्र के शाहपुर हरिवंश गांव में संयोगिता यादव (28) शनिवार सुबह किसी कार्य से घर की छत पर जा रही थी, उसी समय वह बिजली के तार की चपेट में आ गई।

पुलिस ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय संयोगिता घर पर अकेली थी और परिजन जब घर पर पहुंचे तो उसे जमीन पर गिरा देखकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (लम्भुआ) ले गये। स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। संयोगिता का पति मुलायम यादव मजदूरी करता है।

लम्भुआ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार