महिला ने बच्ची के साथ थाने में किया आत्मदाह का प्रयास

महिला ने बच्ची के साथ थाने में किया आत्मदाह का प्रयास

  •  
  • Publish Date - October 6, 2024 / 10:48 PM IST,
    Updated On - October 6, 2024 / 10:48 PM IST

आगरा, छह अक्टूबर (भाषा) आगरा जिले के थाना इरादतनगर में महिला ने अपनी बच्ची के साथ कथित रूप से आत्मदाह का प्रयास किया।

पुलिस ने रविवार को बताया कि महिला ने खुद और फिर बच्ची पर डीजल उड़ेल लिया तथा वहां खड़े युवक व महिला पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ लिया।

इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इरादतनगर थाना क्षेत्र के गांव इनायतपुर में विवाहिता मनीषा के साथ उसके ससुराल वालों ने कथित रूप से मारपीट की थी। विवाहिता का आरोप है चौकी कुर्राचित्तरपुर पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जिससे आहत होकर वह बच्ची के साथ शनिवार शाम थाना इरादतनगर पहुंच गयी और अपने व बच्ची के ऊपर डीजल डाल लिया।

इस संबंध में थाना इरादतनगर प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि महिला का अपने ससुराल वालों से विवाद है और इस बाबत मुकदमा दर्ज है जिसमें उन्हें जमानत मिली हुई हैं तथा मामला अदालत में लम्बित है।

उन्होंने बताया कि अत: महिला को समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया गया है।

भाषा सं. नोमान

नोमान