Chitrakoot Crime News
बहजोई। Crime News in Hindi : यूपी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहां धनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के महिला का शव अपने ही खेत में एक पेड़ पर बने फांसी का फंदे पर लटका मिला। पति ने निकट के गांव के एक रिश्तेदार के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Crime News in Hindi : बता दें कि गांव करेला की मढ़ैया की रामबेटी (42) पत्नी रामदास शनिवार की सुबह तकरीबन 11 बजे घर से खेत के लिए गई थी और तकरीबन 12 बजे निकट के खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखा कि एक नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ है, फंदा रस्सी से बना हुआ था। जिसकी शिनाख्त करने के बाद सूचना स्वजन को दी गई।
धनारी के थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिंह ने बताया कि जैसा ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो इसी दौरान पति रामदास की ओर से शिकायती पत्र दिया गया कि निकट के गांव कीरतपुर का गब्बर सिंह उसकी पत्नी को पिछले काफी दिनों से परेशान कर रहा था और उसका घर पर आना-जाना लगा रहता था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। घटना स्थल का सीओ बहजोई दीपक तिवारी ने भी निरीक्षण किया।