सरकारी क्वार्टर में महिला इंस्पेक्टर के साथ रंगरलियां मना रहा था टीआई, तभी आ धमकी पत्नी, फिर…
Wife caught her husband romancing with another woman
Wife caught her husband romancing
आगरा: Wife caught her husband romancing उत्तर प्रदेश के आगरा में रकाबगंज महिला थाने की निरीक्षक और उनके प्रेमी निरीक्षक पवन नागर के साथ हुई मारपीट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सिटी सूरज कुमार राय ने इस घटना के सिलसिले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है जबकि दो दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया।
Wife caught her husband romancing दरअसल, रकाबगंज थाना प्रभारी से मुजफ्फरनगर में तैनात निरीक्षक पवन नागर का प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों सरकारी आवास में मौजूद थे। इसी बीच, पवन नागर की पत्नी अपने परिवार के सदस्यों के साथ थाने पर पहुंच गई। दोनों को एक साथ देखकर पत्नी आग बबूला हो गई और दोनों की पिटाई करने लगी। इस दौरान थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी आए और बचाने के बजाय वीडियो बनाने लग गए। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने मामले की जांच की और इस घटना में आठ पुलिसकर्मियों को वीडियो बनाने का दोषी माना है।
आगरा के पुलिस आयुक्त जे.रवींद्र गौड़ ने डीसीपी सिटी की रिपोर्ट के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और पांच लोगों को लाइन हाजिर किया है। इसके अलावा, पुलिस ने इस घटनाक्रम के संबंध में पवन नागर की पत्नी गीता नागर समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Facebook



