Wife beat husband in middle of the market
Wife beat husband in middle of the market: गाजियाबाद। ‘पती पत्नी और वो’ की कहानी तो आप जानते ही हैं लेकिन कई बार ‘वो’ की जगह एक महिला भी हो सकती है। पत्नियों को शॉपिंग कराने के लिए अक्सर पति ना नुकुर करने लगते हैं क्योंकि उन्हे पता होता है कि ये उनकी जेब पर काफी भारी पड़ने वाला है, लेकिन जब पति के साथ भरे बाजार उसकी प्रेमिका शॉपिंग करते मिल जाए तो ऐसा देखकर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ना लाजमी है।
दरअसल, एक ऐसी ही घटना सामने आयी जिसमें एक महिला ने अपने पति को भरे बाजार जमकर पीट दिया। बाजार में मारपीट की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस टीम वहां पहुंची और दो पक्षों के बीच बचाव किया, लेकिन पुलिस को जब यह बात पता चली कि मार खाने वाला पुरुष कोई और नहीं बल्कि महिला का पति है तो पुलिस भी हैरान रह गई।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Wife beat husband in middle of the market: गाजियाबाद कोतवाली CO अंशु जैन ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद हम वहां पहुंचे तो पता चला कि महिला एक पुरुष की पिटाई कर रही है। पुरूष उसका पति है जो अपनी प्रेमिका को शॉपिंग कराने आया था। बहरहाल युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बाजार में मारपीट की सूचना मिलने के बाद हम वहां पहुंचे तो पता चला कि महिला एक पुरुष की पिटाई कर रही है। पुरूष उसका पति है जो अपनी प्रेमिका को शॉपिंग कराने आया था। युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई जारी है: अंशु जैन, CO कोतवाली, गाजियाबाद
(तस्वीर 1 और 2 वायरल वीडियो की हैं) pic.twitter.com/HjQlpYzMmx— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2022
करवाचौथ पर गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराते पकड़ा गया पति | Unseen India pic.twitter.com/8K2ucaruju
— UnSeen India (@USIndia_) October 13, 2022
read more: सचिन तेंदुलकर के बारे में ये क्या बोल गए महेंद्र सिंह धोनी, सुनकर नहीं होगा यकीन…
read more: प्रदेश के इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का महौल