UP News: शराब पीने के लिए सफाईकर्मी ने बेच दी सरकारी फाइलें, मचा हड़कंप, कई साल पुराने रिकार्ड एक साथ हुए गायब

  •  
  • Publish Date - September 24, 2023 / 06:49 PM IST,
    Updated On - September 24, 2023 / 06:49 PM IST

UP News: कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। समाज कल्याण विभाग का एक सफाई कर्मचारी सरकारी फाइलों को शराब खरीदने के लिए कबाड़ में बेच दी। मामला सामने आने पर विभाग और अधिकारियों हड़कंप मच गया है। मामले के संज्ञान में आने के बाद सीडीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सफाई कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ेंःPakistan Poverty Rate: इस देश के 9 करोड़ से ज्यादा लोग हुए भुखमरी के शिकार, सड़कों पर दर-दर भटकने के लिए हुए लोग मजबूर 

इस बात की जानकारी तब लगी जब विभाग के एक कर्मचारी मोहन नाम के सफाईकर्मी को एक बोरे में कई फाइलों को भरते हुए देखा और शक होने पर उसे मौके पर पकड़ लिया। बोरे में सरकारी फाइल देखने के बाद जब कर्मचारी से जानकारी ली गई तब जाकर पता चला कि वह उन सरकारी फाइलों को शराब पीने के लिए कबाड़ में बेचने जा रहा था और पहले भी ऐसा कर चुका है।

यह भी पढ़ेंः I.N.D.I.A’s PM Candidate: I.N.D.I.A गठबंधन का प्रधानमंत्री उम्मीदवार’ घोषित…! इस नेता के नाम पर लगी मुहर 

सीडीओ सुधीर कुमार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी सफाई कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा उसे तत्काल हटाने का काम किया गया है। इस लापरवाही लते संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।वहीं सफाई कर्मी के इस तरह के कारनामे को सुन दूसरे कर्मचारियों संग अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।