गोरखपुर में वांछित हिस्ट्रीशीटर पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गोरखपुर में वांछित हिस्ट्रीशीटर पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 08:31 PM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 08:31 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 15 दिसंबर (भाषा) गोरखपुर में हाल में पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना में शामिल एक वांछित हिस्ट्रीशीटर को रविवार को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ मुठभेड़ के बाद वांछित हिस्ट्रीशीटर सरफराज को गिरफ्तार किया गया। हालांकि उसका साथी बचकर भाग निकला।

छह दिसंबर को तारामंडल तिराहा के पास एक पेट्रोल पंप पर सरफराज और उसके साथियों ने गोलीबारी की थी जिसके बाद रामगढ़ ताल क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई थी। घटना के सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की।

मुखबिर से पुलिस को गोरखनाथ क्षेत्र में सरफराज की उपस्थिति का पता चला। एसओजी प्रभारी सूरज सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने जैसे ही उसे घेरा, सरफराज ने भागने की कोशिश में पुलिस पर गोली चला दी।

जवाबी कार्रवाई में सरफराज के बांये पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक .32 बोर की पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी ने कहा कि सरफराज को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

भाषा सं राजेंद्र नोमान

नोमान

नोमान