मुजफ्फरनगर (उप्र), 14 नवंबर (भाषा) जिले के भेंसी गांव में एक दलित के अंतिम संस्कार में बाधा डालने और जातिवादी टिप्पणी करने के आरोप में खतौली पुलिस ने ग्राम प्रधान और तीन अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
सोनिया नामक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, नौ नवंबर को एक दलित बाबूराम की मौत हो गई थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने बताया, ‘‘शिकायत के अनुसार जब शव को गांव के श्मशान घाट ले जाया जा रहा था तो ग्राम प्रधान अमित अहलावत के नेतृत्व में एक समूह ने अंतिम संस्कार में बाधा डाली और दलित समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की।’’
पुलिस ने हस्तक्षेप किया और अंतिम संस्कार करवाया।
आरोपियों के खिलाफ जाति-आधारित भेदभाव और अत्याचार से संबंधित धाराओं सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
भाषा सं जफर खारी
खारी