UP Teacher Candidate Clash Video: पीट- घसीटकर, जबरदस्ती युवाओं को रोजगार देती सरकार! CM हॉउस के बाहर झड़प का वीडियो वायरल

UP Teacher Candidate Clash Video: पीट- घसीटकर, जबरदस्ती युवाओं को रोजगार देती सरकार! CM हॉउस के बाहर झड़प का वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - January 13, 2024 / 02:23 PM IST,
    Updated On - January 13, 2024 / 02:24 PM IST

उत्तर प्रदेश। आजकल की भाग दौड़ वाली जिंदगी और कॉम्पिटिशन के दौर में नौकरी पाना कितना मुश्किल है यो बात तो केवल वो इंसान ही समझ सकता है, जो रोजगार के लिए दर-दर भड़क रहा हो। इसी बीच नौकरी की मांग कर रहे करीब 150 अभ्यर्थी शनिवार को CM आवास का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान इन सभी अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प हो गई। इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Read More: UP Thakurganj Firing Video: ‘मुस्कुराइए नहीं खौफ में रहिए आप लखनऊ में हैं…’, राजधानी में दिनदहाड़े चली धड़ाधड़ गोलियां, देखें वीडियो 

वायरल हो रहा ये वीडियो सीएम हॉउस के पास 5 कालीदास मार्ग का है, जहां सरकार के लिए खूब नारेबाजी और नाराजगी देखने को मिली। दरअसल, ये कैंडिडेट यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़े और दलितों के कोटे के 6800 पदों की बहाली कर रहे हैं। 500 से ज्यादा दिन हो गए, इन कैंडिडेट्स का धरना लखनऊ में चल रहा है। ऐसे में सीएम आवास के बाहर नारेबाजी करते करीब 150 लोगों को देख पुलिस एक्शन मोड़ में नजर आई। पुलिस ने आनन- फानन प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने का प्रयास किया। लेकिन, कोई पीछे हटने को राजी नहीं था।

Read More: Jija sali love: पांच बच्चों वाली साली को लेकर फरार हुआ चार बच्चों का बाप, पांचवीं बार गर्भवती है पत्नी 

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लिए थे। पोस्टर में अभ्यर्थियों ने लिखा था- पिछड़े और दलितों के साथ अन्याय क्यों…, 6800 शिक्षकों का नियुक्ति दो…। लोगों ने नारेबाजी की- योगी जी नियुक्ति दो…नियुक्ति दो। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी जब नहीं हटे तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने जबरन प्रदर्शन करने वालों को बस में बैठाया और उन्हें इको गार्डेन ले गई। अभ्यर्थियों ने यह आरोप लगाया है कि बेसिक शिक्षा विभाग से इस बारे में कई बार बात की जा चुकी है, लेकिन अभी तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। यही नहीं 2022 में चुनाव के समय भी योगी सरकार ने नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया था। लेकिन, चुनाव होने के डेढ़ साल से अधिक हो गया है फिर भी मुख्यमंत्री ने अभी तक वादा नहीं निभाया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp