आश्रम के महंत ने खुलेआम दी ‘बलात्कार की धमकी’! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा हड़कंप, पुलिस अलर्ट

Mahant openly gave 'rape threat' : एक समुदाय के खिलाफ नफरती भाषण और ‘‘बलात्कार की धमकी’’ देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया

  •  
  • Publish Date - April 8, 2022 / 12:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

सीतापुर (उप्र)। Mahant openly gave ‘rape threat’ : भगवा वस्त्र पहने एक व्यक्ति का कथित तौर पर एक समुदाय के खिलाफ नफरती भाषण और ‘‘बलात्कार की धमकी’’ देने का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:  बिलासपुर नगर निगम के मेयर ने पेश किया 9 अरब 46 लाख 6 हजार का भारी भरकम बजट, विपक्ष ने बताया बोगस

बताया जाता है कि नफरती भाषण वाला दो मिनट का वीडियो दो अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया था, जब खैराबाद कस्बे के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास के तौर पर पहचाने गए व्यक्ति ने नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर एक जुलूस निकाला था।

यह भी पढ़ें:  जेल से बाहर आते ही फिर सुर्खियों में आए कालिचरण महाराज, एयरपोर्ट पर तलवार लहराने पर ​गरमाई सियासत

उक्त वीडियो में बजरंग मुनि दास को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर किसी हिंदू लड़की को किसी खास समुदाय का व्यक्ति छेड़ता है तो वह खुद उस समुदाय की एक महिला से बलात्कार करेगा। उक्त व्यक्ति ने कुछ और आपत्तिजनक टिप्पणी भी की।

यह भी पढ़ें:  रायगढ़ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल, शुगर के साथ-साथ सामान्य सर्दी बुखार की दवाओं की किल्लत

आरोप है कि जब जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा तो उक्त व्यक्ति ने लाउडस्पीकर पर नफरती भाषण देना शुरू कर दिया। वीडियो में उक्त व्यक्ति यह कहते सुना गया, ‘‘मैं आपको पूरे प्यार से यह कह रहा हूं कि अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को आपके द्वारा छेड़ा गया, तो मैं आपकी बेटी और बहू को आपके घर से बाहर लाऊंगा और उसके साथ बलात्कार करूंगा।’’

यह भी पढ़ें:  सीएम शिवराज ने की मुख्यमंत्री बिजली बिल राहत योजना की शुरुआत, 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद सीतापुर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राजीव दीक्षित द्वारा जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों और सबूतों के आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र और एंप्लॉय कोड पर नियुक्ति के मामले में 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 2016 से चल रही थी जांच