बैठक में एएमयू के दो शिक्षकों के बीच मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, कार्रवाई शुरू |

बैठक में एएमयू के दो शिक्षकों के बीच मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, कार्रवाई शुरू

बैठक में एएमयू के दो शिक्षकों के बीच मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, कार्रवाई शुरू

:   Modified Date:  November 25, 2024 / 04:24 PM IST, Published Date : November 25, 2024/4:24 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के दो वरिष्ठ शिक्षकों के बीच एक आधिकारिक बैठक के दौरान हुई मारपीट का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है और इस शर्मनाक घटना पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शाह आलम और उसी विभाग के एक अन्य प्रोफेसर प्रोफेसर एस एम खान के बीच मारपीट का एक वीडियो क्लिप रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

एएमयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दोनों संकाय सदस्यों से घटना के बारे में लिखित शिकायत मिली है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस झगड़े के पीछे क्या कारण था लेकिन एएमयू सूत्रों के अनुसार, यह झगड़ा दो शिक्षकों के बीच लंबे समय से चली आ रही गलतफहमी के कारण हुआ।

संपर्क करने पर एएमयू के प्रवक्ता प्रोफेसर मोहम्मद आसिम सिद्दीकी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित घटना हमारे संज्ञान में आई है। विश्वविद्यालय के पास ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए एक तंत्र है और प्रक्रिया के अनुरूप कदम उठाये जा रहे हैं।’’

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)