अमेठी (उत्तर प्रदेश), 11 दिसंबर (भाषा) अमेठी जिले में बलात्कार का मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए महिला बुधवार को यहां पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। हालांकि अधिकारियों ने हस्तक्षेप पर अमेठी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लगभग 25 वर्षीय महिला अमेठी के पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंची और बाहर धरने पर बैठ गई। सूत्रों ने कहा कि महिला ने आरोप लगाया कि वह पिछले एक महीने से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस से मिन्नतें कर रही है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
महिला ने आरोप लगाया कि 12 मार्च 2020 से एक व्यक्ति उससे शादी करने का वादा करके कई बार बलात्कार कर चुका है, अब वह अपने वादे से मुकर गया है।
कथित बलात्कार पीड़िता ने कहा, ”मैं प्राथमिकी दर्ज कराने और न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही हूं लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो मुझे धरने पर बैठना पड़ा।”
अमेठी थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर बलात्कार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम जोहेब
जोहेब