उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को मेरठ का दौरा करेंगे
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को मेरठ का दौरा करेंगे
लखनऊ, 10 मार्च (भाषा) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को मेरठ का दौरा करेंगे और इस मौके पर तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व व एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
शुक्रवार को यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मेरठ में शनिवार को तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व एवं ओडीओपी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
उपराष्ट्रपति प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कोतवाल धनसिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
इन कार्यक्रमों में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होंगे।
भाषा आनन्द धीरज
धीरज

Facebook



