BJP Leader Dr. BD Dwivedi Passed Away:

Dr. BD Dwivedi Passed Away: दिग्गज भाजपा नेता का समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण निधन, परिजनों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By :  
Modified Date: February 24, 2025 / 05:15 PM IST
,
Published Date: February 24, 2025 5:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अयोध्या के भाजपा नेता डॉ. बीडी द्विवेदी का अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया।
  • डॉ. बीडी द्विवेदी के परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
  • परिवार के अनुसार, उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान कई बैरिकेड्स के कारण रास्ते में काफी देर हो गई

अयोध्या: Dr. BD Dwivedi Passed Away: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां भाजपा नेता डॉ. बीडी द्विवेदी का अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलने के बाद जहां एक तरफ भाजपा में शोक की लहर है, तो वहीं दूसरी तरफ डॉ. बीडी द्विवेदी के परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार के अनुसार, उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान कई बैरिकेड्स के कारण रास्ते में काफी देर हो गई, जिससे समय पर इलाज न मिलने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें: Gwalior Girl Viral Video: चलती बाइक पर युवती ने की ऐसी हरकत, देखकर हैरान हुए लोग, वायरल हुआ वीडियो 

समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण हुई पिता की मौत: राहुल द्विवेदी

Dr. BD Dwivedi Passed Away:  बीजेपी नेता के बेटे राहुल द्विवेदी ने कहा, ‘हमें बैरिकेड्स पार करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मेरे पिता की मौत समय पर अस्पताल न पहुंच पाने की वजह से हुई। हमें अस्पताल पहुंचने में दो घंटे लग गए। हम एंबुलेंस बुलाने की स्थिति में भी नहीं थे क्योंकि एंबुलेंस को भी आने में एक से दो घंटे लग रहे थे।’

अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा है कि मेडिकल इमरजेंसी स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है।परिवार और रिश्तेदारों के अनुसार, 62 वर्षीय डॉ. बीडी द्विवेदी को शनिवार सुबह अचानक सीने में दर्द और असहजता महसूस हुई। उनकी पत्नी, बेटा और ड्राइवर उन्हें स्थानीय श्रीराम अस्पताल ले जाने के लिए निकले लेकिन देवकाली बैरियर पर उनकी गाड़ी रोक दी गई।

यह भी पढ़ें: Murder in Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज ले जाकर बीवी की हत्या.. घर लौटकर बच्चों से कहा, ‘महाकुंभ में गुम गई तुम्हारी माँ’.. अब गिरफ्तार

एक घंटे बाद खोला गया बैरियर

Dr. BD Dwivedi Passed Away:  परिवार के सदस्यों ने वहां मौजूद इंस्पेक्टर और पुलिस अधिकारियों से बैरियर खोलने की गुहार लगाई और थाना प्रभारी व एसएसपी को भी फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। करीब एक घंटे 15 मिनट बाद बैरियर खोला गया, लेकिन आगे भी कई बैरिकेड्स होने के कारण गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी। राम पथ के रास्ते होते हुए परिवार उदय चौक तक पहुंचा, लेकिन वहां भी उन्हें रोका गया।

डॉ. द्विवेदी ने रास्ते में ही तोड़ा दम

Dr. BD Dwivedi Passed Away:  इसके बाद परिवार ने फैसला किया कि वे फैजाबाद के जिला अस्पताल जाएंगे लेकिन तब तक दो घंटे बीत चुके थे और रास्ते में ही डॉ. द्विवेदी का निधन हो गया। डॉ. द्विवेदी की मृत्यु को अयोध्या बीजेपी मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने ‘बेहद दुखद’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘प्रशासन का पूरा ध्यान सिर्फ बाहरी लोगों पर है। अगर डॉ. द्विवेदी समय पर अस्पताल पहुंच जाते, तो कम से कम परिवार को संतोष होता कि उन्होंने पूरा प्रयास किया।’

भाजपा नेता डॉ. बीडी द्विवेदी का निधन कैसे हुआ?

भाजपा नेता डॉ. बीडी द्विवेदी का निधन अस्पताल पहुंचने में देरी के कारण हुआ। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, लेकिन रास्ते में कई बैरिकेड्स और पुलिस की कार्रवाई के कारण उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका और रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

भाजपा नेता डॉ. बीडी द्विवेदी का निधन किस तारीख को हुआ था?

भाजपा नेता डॉ. बीडी द्विवेदी का निधन 22 फरवरी 2025 को हुआ था।

भाजपा नेता डॉ. बीडी द्विवेदी के परिवार ने प्रशासन पर क्या आरोप लगाए?

परिवार ने आरोप लगाया कि कई बैरिकेड्स के कारण अस्पताल जाने में देर हुई और एंबुलेंस का भी कोई सहयोग नहीं मिला, जिसके कारण डॉ. द्विवेदी का इलाज समय पर नहीं हो सका और उनकी मृत्यु हो गई।

भाजपा नेता डॉ. बीडी द्विवेदी का निधन अयोध्या में किस स्थान पर हुआ?

उनका निधन अयोध्या से फैजाबाद जाते समय हुआ, जब रास्ते में कई बैरिकेड्स के कारण अस्पताल पहुंचने में देर हो गई।

अयोध्या प्रशासन ने इस घटना के बाद क्या कदम उठाए हैं?

अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है।