Road Accident In Agra-Lucknow Expressway/ Image Credit: IBC24 File Photo
अयोध्या: Dr. BD Dwivedi Passed Away: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां भाजपा नेता डॉ. बीडी द्विवेदी का अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलने के बाद जहां एक तरफ भाजपा में शोक की लहर है, तो वहीं दूसरी तरफ डॉ. बीडी द्विवेदी के परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार के अनुसार, उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान कई बैरिकेड्स के कारण रास्ते में काफी देर हो गई, जिससे समय पर इलाज न मिलने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई।
Dr. BD Dwivedi Passed Away: बीजेपी नेता के बेटे राहुल द्विवेदी ने कहा, ‘हमें बैरिकेड्स पार करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मेरे पिता की मौत समय पर अस्पताल न पहुंच पाने की वजह से हुई। हमें अस्पताल पहुंचने में दो घंटे लग गए। हम एंबुलेंस बुलाने की स्थिति में भी नहीं थे क्योंकि एंबुलेंस को भी आने में एक से दो घंटे लग रहे थे।’
अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा है कि मेडिकल इमरजेंसी स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है।परिवार और रिश्तेदारों के अनुसार, 62 वर्षीय डॉ. बीडी द्विवेदी को शनिवार सुबह अचानक सीने में दर्द और असहजता महसूस हुई। उनकी पत्नी, बेटा और ड्राइवर उन्हें स्थानीय श्रीराम अस्पताल ले जाने के लिए निकले लेकिन देवकाली बैरियर पर उनकी गाड़ी रोक दी गई।
Dr. BD Dwivedi Passed Away: परिवार के सदस्यों ने वहां मौजूद इंस्पेक्टर और पुलिस अधिकारियों से बैरियर खोलने की गुहार लगाई और थाना प्रभारी व एसएसपी को भी फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। करीब एक घंटे 15 मिनट बाद बैरियर खोला गया, लेकिन आगे भी कई बैरिकेड्स होने के कारण गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी। राम पथ के रास्ते होते हुए परिवार उदय चौक तक पहुंचा, लेकिन वहां भी उन्हें रोका गया।
Dr. BD Dwivedi Passed Away: इसके बाद परिवार ने फैसला किया कि वे फैजाबाद के जिला अस्पताल जाएंगे लेकिन तब तक दो घंटे बीत चुके थे और रास्ते में ही डॉ. द्विवेदी का निधन हो गया। डॉ. द्विवेदी की मृत्यु को अयोध्या बीजेपी मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने ‘बेहद दुखद’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘प्रशासन का पूरा ध्यान सिर्फ बाहरी लोगों पर है। अगर डॉ. द्विवेदी समय पर अस्पताल पहुंच जाते, तो कम से कम परिवार को संतोष होता कि उन्होंने पूरा प्रयास किया।’