Name plate in the shops of Kashi Vishwanath temple in Varanasi

Name Plate Controversy: क्या ठप्प हो जायेगा मुस्लिमों के फूल-अगरबत्ती का कारोबार?.. अब इस मशहूर मंदिर के बाहर दुकानों पर भी ‘नेम प्लेट’ लगाने की मांग

Name Plate Controversy: क्या ठप्प हो जायेगा मुस्लिमो के फूल-अगरबत्ती का कारोबार?.. इस मशहूर मंदिर के बाहर दुकानों पर भी 'नेम प्लेट' लगाने की मांग

Edited By :   Modified Date:  July 20, 2024 / 10:39 PM IST, Published Date : July 20, 2024/10:38 pm IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सियासत में इन दिनों सबसे बड़ा विवाद मुस्लिमों के दूकान और उन दुकानों के नामों को लेकर हैं। (Name plate in the shops of Kashi Vishwanath temple in Varanasi) सावन की शुरुआत होने वाली है और इसके साथ ही यूपी में कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत होगी। लेकिन इससे पहले ही प्रदेश की योगी सरकार के एक आदेश ने यूपी के सियासत में बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया हैं।

Muslims Name Plate Controvercy in UP Live Updates

Train Cancelled and Diverted: रक्षाबंधन से पहले रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, एक साथ 48 ट्रेनें किए रद्द, 11 ट्रेनों के भी बदले गए रूट 

दरअसल सीएम योगी ने कांवड़ मार्गों पर सभी दुकानदारों को ‘नेमप्लेट’ लगाने का आदेश दिया है। इसे लेकर सियासी गलियारों में राजनीति तेज हो गई है. इस बीच यूपी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भी दुकानों पर नाम लिखे जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम योगी को एक लेटर भी लिखा है। (Name plate in the shops of Kashi Vishwanath temple in Varanasi) मंत्री रविंद्र जायसवाल का कहना है कि श्रद्धालुओं की आस्था पर चोंट न पहुंचे इसके लिए जरूरी है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर की दुकानों पर भी नेम प्लेट लगना चाहिए। कांवड़ मार्गों पर सरकार द्वारा ‘नेमप्लेट’ लगाने के आदेश पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। वह एक वर्ग विशेष के लोगों के वोट के लिए माहौल खराब करने में लगा हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp