PM Modi in BHU: अब विरासत और विकास के मॉडल के रूप में देखी जा रही काशी, बीएचयू में छात्रों के बीच पहुंचे पीएम मोदी

काशी को अब विरासत और विकास के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

  •  
  • Publish Date - February 23, 2024 / 11:43 AM IST,
    Updated On - February 23, 2024 / 12:08 PM IST

PM Modi in BHU: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश अगले पांच साल में विकास का मॉडल बन जाएगा और यह ”मोदी गारंटी” है। प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और उनका कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत व सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कहा, “काशी को अब विरासत और विकास के मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।” उन्होंने सभा में कहा कि भारत की समृद्ध विरासत की गूंज पूरी दुनिया में सुनी जा रही है।

read more: NCP Latest News: शरद पवार को मिला नया ‘नाम और निशान’.. ‘X’ पर लिखा, ‘नए विचारों का प्रतीक हिला देगा सरकार का सिंहासन’..

वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती समारोह में शामिल हुए।