वाराणसी: वाराणसी में एक युवक ने होटल में फांसी लगाकर कर ली। वही इसी खबर जैसे ही गोरखपुर में मौजूद उसकी पत्नी को मिली उसने दे दी। मृतक का नाम हरीश बगेश जबकि मृतका का संचिता श्रीवास्तव हैं। (Harish Bagesh & Sanchita Srivastava Suicide News) संचिता श्रीवास्तव गोरखपुर के मशहूर मनोरोग चिकित्सक रामचरण श्रीवास्तव की बेटी थी। संचिता और हरीश ने दो साल पहले लव मैरिज किया था।
जानकारी के मुताबिक़ हरीश बगेश ने एमबीए किया था। वह कुछ वक़्त से बेरोजगार था जिस वजह से अवसाद में रहने लगा था। वह बैंक में नौकरी करता था लेकिन वह भी छूट गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के मवाईयां इलाके के अटल नगर कॉलोनी में एक होटल में पटना निवासी 28 वर्षीय हरीश बगेश रुका हुआ था। होटल संचालक के मुताबिक रविवार की सुबह हरीश के कुछ रिश्तेदार उसे खोजते हुए पहुंचे, लेकिन हरीश का फोन नहीं उठा। सभी कमरे तक पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर हरीश पंखे के सहारे एक फंदे के जरिए लटका हुआ नजर आया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच जारी है पता चला है कि युवक और युवती का 11वीं कक्षा से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। बाद में दोनों ने शादी कर ली.शादीशुदा जोड़ा मुंबई में रहकर नौकरी करता था, लेकिन पत्नी संचिता की तबीयत खराब होने के बाद उसके पिता उसे गोरखपुर लाकर इलाज कराने लगे थे। (Harish Bagesh & Sanchita Srivastava Suicide News) ये भी जानकारी सामने आ रही है कि नौकरी चले जाने के बाद से हरीश काफी ज्यादा परेशान चल रहा था। डिप्रेशन में जाने के बाद वो नशे का आदी भी हो गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।