Congress Candidate 4th List : मोदी के सामने कांग्रेस ने इस उम्मीदवार को बनाया प्रत्याशी, इमरान मसूद सहारनपुर से उम्मीदवार |

Congress Candidate 4th List : मोदी के सामने कांग्रेस ने इस उम्मीदवार को बनाया प्रत्याशी, इमरान मसूद सहारनपुर से उम्मीदवार

कांग्रेस ने 45 और उम्मीदवार घोषित किए, वाराणसी से अजय राय, राजगढ़ से दिग्विजय को टिकट

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2024 / 11:23 PM IST
,
Published Date: March 23, 2024 11:10 pm IST

Congress Candidate 4th List : नयी दिल्ली, 23 मार्च ।  कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 45 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का है। अजय राय को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया गया है तो दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से टिकट दिया गया है।

मुस्लिम नेता इमरान मसूद को सहारनपुर से उम्मीदवार बनाया

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की चौथी सूची के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए 17वीं लोकसभा के सदस्य दानिश अली को अमरोहा से टिकट दिया गया है। वह वर्तमान में इसी संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित मुस्लिम नेता इमरान मसूद को सहारनपुर से उम्मीदवार बनाया है।

read more: Rani Chatterjee New Sexy Video: मस्तराम की चना जोर गरम वाली राजकली ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, ब्लैक टॉप में दिए किलर पोज

Congress Candidate 4th List : उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से पूर्व सांसद पीएम पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को टिकट दिया गया है। महाराष्ट्र के नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ विकास ठाकरे को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

कांग्रेस ने तमिलनाडु में अपने सांसदों मणिकम टैगोर को विरुधुनगर, कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा, ज्योति मणि को करूर और विजय वसंत को कन्याकुमारी से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 183 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उसने पहली सूची में 39, दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 56 उम्मीदवार घोषित किए थे।

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। लोकसभा के 543 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता 10.5 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

read more: छेत्री मंगलवार को खेलेंगे 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच, एआईएफएफ करेगा सम्मानित

Pr 4 Ls 2024 Seats 46 by Anil Shukla on Scribd

 
Flowers