Bhupesh Baghel Varanasi Visit: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे भूपेश बघेल, छठे चरण के मतदान को लेकर लोगों से की ये अपील..

Bhupesh Baghel Varanasi Visit: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे भूपेश बघेल, छठे चरण के मतदान को लेकर लोगों से की ये अपील

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 07:48 PM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 07:48 PM IST

Bhupesh Baghel Varanasi Visit: वाराणसी। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण को लेकर दिग्गजों का चुनावी प्रचार जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा सीट के उम्मीदवार भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहुंचे। यहां भूपेश बघेल ने छठे चरण के मतदान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि 6 चरण के मतदान हो चुके हैं ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा महायज्ञ है और 7वें चरण के लिए मैं सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि आप इस लोकतंत्र के महायज्ञ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

Read more: Pune Porsche Accident: पुणे कार दुर्घटना के बाद एक्शन मोड में पुलिस, भेष बदलकर पब और बार में की छापेमार कार्रवाई… 

बता दें कि भूपेश बघेल वाराणसी पहुंच BHU के धरनारत कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर ओमशंकर से मुलाकात की। करीब आधे घंटे की मुलाकात में भूपेश बघेल ने प्रो. ओमशंकर को समर्थन दिया। इसके साथ ही BHU के छात्रों से भी मुलाकात की। भूपेश बघेल ने कहा कि BHU अस्पताल की स्थिति बेहद दयनीय है।

Read more: E Way Bill: ई-वे बिल में व्यापारियों को दी गई छूट खत्म, 50 हजार रुपए से अधिक का माल ढोने पर जरूरी होगा ये काम…

Bhupesh Baghel Varanasi Visit: इस दौरान छात्रों ने उन्हें विश्वविद्यालय में लगातार हरे पेड़ों की कटाई, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और छात्रों को वैचारिक आधार पर निशाना बनाए जाने के मसले से भी अवगत कराया। छात्रों की इस बात पर उन्होंने सरकार आते ही इन विषयों को प्राथमिकता देने की बात कही।

 

 

 

 

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp