Miscreants flee with 147 cylinders from gas agency

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में गैस एजेंसी से 147 सिलेंडर लेकर बदमाश फरार, सपा प्रमुख ने साधा निशाना

वाराणसी : गैस एजेंसी से 147 सिलेंडर लेकर बदमाश फरार, सपा प्रमुख ने सरकार पर साधा निशाना

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 12:01 AM IST
Published Date: December 1, 2024 10:55 pm IST

वाराणसी/लखनऊ :  वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित गैस सिलेंडर एजेंसी से कथित तौर पर बदमाश 147 गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी पुष्टि की और कहा कि घटना लूट की है या चोरी की, इसकी जांच की जा रही है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हुई इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ दल पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लतीफा बनाकर छोड़ दिया जो गंभीर रूप से निंदनीय है।

वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित गैस सिलेंडर एजेंसी से शनिवार की रात बदमाश 147 गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए।

गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रमोद कुमार ने बताया कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित गैस सिलेंडर एजेंसी से शनिवार की रात बदमाशों द्वारा 147 गैस सिलेंडर उठा ले जाने की सूचना मिली है।

उन्होंने कहा कि यह लूट है या चोरी इसकी अभी जांच की जा रही है।

डीसीपी ने कहा कि गार्ड ने चाकू दिखाकर लूट की बात बताई है उसके सिर पर चोट लगी है, परंतु चोट पुरानी लग रही है। उन्होंने कहा कि गॉर्ड को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया है और आस पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है।

इस बीच घटना को लेकर रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक जारी किया। उन्होंने कहा, ‘‘देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भरे हुए 147 सिलेंडरों की गन पॉइंट पर लूट की खबर चौंकाने वाली है।’’

यादव ने कहा, ‘‘ जनता आपस में भाजपा सरकार का मज़ाक़ उड़ाते हुए पूछ रही है कि ये लुटेरे जाते-जाते कहीं ये कहकर तो नहीं गये हैं कि ‘होली-दिवाली’ का मुफ़्त सिलेंडर का वादा भाजपा सरकार ख़ुद पूरा करेगी या उसको भी इसी तरह ही….।’’

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लतीफ़ा बनाकर छोड़ दिया। गंभीर रूप से निंदनीय!’’

read more:  CG latest News: स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा में खाट पर हेल्थ सिस्टम, 108 वाहन नहीं मिलने पर खटिया में मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

read more: नाबालिग घरेलू सहायिका को बंधक बना प्रताड़ित करने के आरोप में बुजुर्ग दंपति के खिलाफ मामला दर्ज