वाराणसी, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के मिर्जा मुराद क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराने से दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने यहां बताया कि मंडुआडीह क्षेत्र का निवासी 35 वर्षीय दीपक कुमार पांडेय विंध्याचल से दर्शन कर अपनी कार से लौट रहा था, इस दौरान तड़के करीब पांच बजे मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव के पास उसकी कार सड़क के किनारे खड़े एक डंपर से टकरा गई।
पुलिस ने कहा कि कार की तेज रफ्तार होने के कारण टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
आस पास के लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार दीपक कुमार पांडेय, उनकी पत्नी माला पांडेय (32), सास फूल केसरी देवी (55) और चांदपुर की निवासी अर्पिता गुप्ता (28) की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि हादसे में दीपक का पुत्र शिवांश (12) गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिए हैं।
भाषा सं. सलीम नरेश जोहेब
जोहेब