उप्र : दो पक्षों के बीच मारपीट में एक युवक की मौत

उप्र : दो पक्षों के बीच मारपीट में एक युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - September 9, 2024 / 12:43 PM IST,
    Updated On - September 9, 2024 / 12:43 PM IST

अमेठी, नौ सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में अमेठी के जायस क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जायस थाना क्षेत्र के पूरे गंगाराम गांव में रविवार रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 25 वर्षीय संतोष की मौत हो गयी। मृतक के पिता राम देव ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि राजकरन, उसकी पत्नी अनामिका और बेटे प्रिंस ने उसके बेटे संतोष पर रविवार रात उस समय हमला कर दिया जब वह दुकान से सामान लेने जा रहा था।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल संतोष को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक, प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के लोगों ने शराब के नशे में झगड़ा किया था जिसके बाद मारपीट हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले दोनों पक्षों के बीच नल से पानी भरने को लेकर भी विवाद हुआ था।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा